सिंधी युवा सम्मेलन 11 जनवरी को

प्रोग्राम की तैयारी अंतिम चरण में, आज ब्रोशर का विमोचन संत युधिष्ठिर लाल के हाथों किया गया।

रायपुर। भारतीय सिंधू सभा, छत्तीसगढ़ युवा शाखा द्बारा, प्रदेश स्तरीय, एक दिवसीय सिंधी युवा सम्मेलन स्थानीय विमतारा भवन में 11 जनवरी को आयोजित किया जा रहा है।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सिंधी युवा वर्ग और समाज को भाषा, संस्कृति, सभ्यता और इतिहास से जोड़ना है और यह कार्यक्रम तीन चरणों में संपन्न होगा,  प्रथम उद्घघाटन सत्र मुख्य अतिथि संत युधिष्ठिर लाल और विशेष अतिथि श्रीचंद सुंदरानी के सानिध्य में होगा,द्वितीय चरण में बिलासपुर की,महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष विनिता भावनानी होगे ,जो भाषा, संस्कृति, सभ्यता. तत्पश्चात् अंतरराष्ट्रीय ट्रेनर अनूप मुंदड़ा का अपने व्यवसाय की सफलता के लिए बिजनेस टैक्निक पर व्याख्यान रहेगा और चेतन तारवानी जीएसटी और टैक्सेशन विषय पर चर्चा करेंगे। वहीं तृतीय चरण बिजनेस टाक शो के तहत, ऐसे उद्यमी, जो अपने जीवन और व्यापार में अनेकों विषमताओं के बावजूद सफलता के शिखर पर पहुंचे हैं, उनकी विचारों को सुनने हुए उन्हें सम्मानित किया जाएगा, जिसे जेसी आंचल पंजवानी संचालित करेंगी,अंत में ओपन हाउस होगा, जिसके तहत श्रोता गण अपने प्रश्नों और शंकाओं का समाधान प्राप्त करेंगे।इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की सभी पंचायतों ,युवाओं और प्रबुद्ध जनों की भागीदारी होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *