
बोर्ड परीक्षा परिणाम सुधारने कलेक्टर का अल्टीमेटम, लक्ष्य तय
धमतरी। जिले में आगामी बोर्ड परीक्षाओं के बेहतर परिणाम सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं जिले के समस्त प्राचार्यों की बैठक ली।और निर्देश दिए कि 10 वीं का न्यूनतम 80 प्रतिशत एवं 12 वीं का 90 प्रतिशत से अधिक परीक्षा परिणाम सुनिश्चित किया जाए।कहा कि जिन विद्यालयों के परिणाम आशानुरूप नहीं होंगे, उसकी जिम्मेदारी संबंधित प्राचार्य की होगी तथा अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।परीक्षाएं प्रारंभ होने में अब बहुत कम समय शेष है, ऐसे में सभी अधिकारी एवं प्राचार्य बच्चों की पढ़ाई पर पूरा फोकस करें, ताकि परीक्षा परिणाम में सुधार हो सके।साथ ही प्रत्येक विकासखंड से कम से कम 5-5 विद्यालयों को शत्-प्रतिशत परीक्षा परिणाम हेतु चिन्हांकित करने को कहा।कलेक्टर ने अर्धवार्षिक परीक्षा के आधार पर कमजोर विद्यार्थियों की विशेष अध्यापन योजना तैयार करने एवं मेधावी विद्यार्थियों की सूची बनाकर उन्हें और बेहतर मार्गदर्शन देने के निर्देश जिला एवं शिक्षा अधिकारियों को दिए।तथा समीक्षा बैठक प्रत्येक सप्ताह आयोजित की जाए और प्रगति पर नियमित चर्चा हो।


