
एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर ,गांजा एवं दो वाहन व मोबाईल सहित कुल 5,60,000 रूपये किया गया जप्त
धमतरी। पुलिस द्वारा अवैध नशीले पदार्थों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं।इसी क्रम में थाना मगरलोड पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की भारत माला नगरी रोड से अवैध रुप से गांजा लेकर दो गाड़ियों से कुरुद की ओर आ रहे हैं।इस सूचना पर नाकाबंदी कर 3 संदेहियों को घेराबंदी कर रोकने का प्रयास किया गया, जिसमें स्कूटी सवार दो आरोपियों नाम रसिया कमार उर्फ रसिक,उम्र 30 वर्ष, निवासी कुमली,जिला नवरंगपुर एवं परमेश्वर बाग,उम्र 53 वर्ष, जिला कालाहांडी,को मौके पर ही पकड़ लिया गया,और एक फरार हो गया।इस पर धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।फरार आरोपी की तलाश जारी है।


