
फसल चक्र परिवर्तन से किसानों की आय बढ़ाने में कृषि अधिकारियों की अहम भूमिका – कलेक्टर
धमतरी। कलेक्टर ने फसल चक्र परिवर्तन को बढ़ावा देने में उल्लेखनीय योगदान देने वाले जिले के दो ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों भाग्यश्री एवं संतोष नेताम को प्रशस्ति प्रदान कर सम्मानित किया।तथा अधिकारियों की मेहनत और नवाचार की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनके प्रयासों से जिले में रबी फसलों के रकबे में वृद्धि हुई है। अन्य अधिकारियों से भी इनका अनुसरण कर किसानों को फसल विविधीकरण एवं फसल चक्र परिवर्तन के लिए प्रेरित करने की अपील की।भाग्यश्री द्वारा वर्ष 2025-26 में रबी फसलों का रकबा गत वर्ष के 250.00 हेक्टेयर से बढ़ाकर 890.82 हेक्टेयर किया, तथा अन्य फसल में रकबा 5.00 हेक्टेयर से बढ़कर 15.00 हेक्टेयर की वृद्धि हुई।इसी प्रकार संतोष नेताम द्वारा रबी फसलों का रकबा 261.00 हेक्टेयर से बढ़ाकर 511.30 हेक्टेयर किया गया,साथ ही एक अन्य फसल में रकबा 45.00 हेक्टेयर से बढ़कर 62.00 हेक्टेयर हुआ, जिसमें 17.00 हेक्टेयर की वृद्धि दर्ज की गई।


