
जिले में शिक्षार्थी लायसेंस शिविरों का आयोजन 11 जनवरी तक
धमतरी। अंतर्विभागीय लीड एजेंसी, नवा रायपुर द्वारा सड़क सुरक्षा की गंभीरता एवं चुनौतियों के प्रति जागरूक करने तथा सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के उद्देश्य से 1 से 31 जनवरी तक सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है।इसी के तहत जिले में भी 5 से 11 जनवरी तक सभी जनपद पंचायतों में शिक्षार्थी (लर्नर) लायसेंस बनाए जाने हेतु,शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि शिविरों में इच्छुक व्यक्ति संबंधित जनपद पंचायत कार्यालय में शासन द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान कर अपना शिक्षार्थी लायसेंस बनवा सकते हैं।


