
धमतरी। ग्राम-कलारतराई में खनिज मुरूम के अवैध उत्खनन के संबंध में उड़नदस्ता दल द्वारा मौके पर जांच की गई।जांच के दौरान स्थल पर खनिज मुरूम का अवैध उत्खनन अथवा परिवहन किया जाना नहीं पाया गया।वही ग्राम अछोटा एवं आसपास के क्षेत्रों में रेत के अवैध परिवहन की जांच के दौरान 5 ट्रैक्टर वाहनों को अवैध रूप से रेत का परिवहन करते हुए पाया गया, जिन्हें जप्त कर प्रकरण दर्ज कर,वाहनों के विरुद्ध खान एवं खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम, 1957 की धारा 21 तथा छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम, 2015 के प्रावधानों के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही प्रचलन में है।


