मामूली सी बात पर युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला

बेहतर उपचार के लिये रायपुर रिफर किया गया

धमतरी। सिहावा चौक सुंदरगंज वार्ड निवासी अजय सिन्हा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह खाना खा कर सो गया था। घर में अचानक हो- हल्‍ला का आवाज सुनकर घर से बाहर निकला मोहल्‍ले वाले बताये कि तेरा भाई मनीष सिन्‍हा को साहिल खत्री चाकु मार दिया है जिसे उपचार हेतु जिला अस्‍पताल ले कर गये हैं।अस्‍पताल पहुंचकर देखा भाई मनीष सिन्‍हा के पेट में गंभीर चोट लगा था, अतड़ी बाहर निकला था तथा पीठ तरफ चोट से खून निकल रहा था।

इसे भी पढ़ें: श्रम से स्वरोजगार की ओर

विकास से पुछने पर बताया कि मनीष, रोहन व वह घुमने के लिये सिहावा चौक के पास हिन्‍दु अनाथालय के पास बैठ कर तीनो बातचीत कर रहे थे। करीबन 10 बजे मोहल्‍ले का साहिल खत्री पास में आया।उसी दौरान मनीष किसी पुरानी पैसा कि लेन देन की बात को लेकर बोला जिस पर साहिल गुस्से में आकर धारदार चाकू से हत्‍या करने की नियत से मनीष के पेट और पीठ में वार कर वहां से भाग गया।तब पडोसी जगीरा के साथ तत्‍काल उपचार हेतू जिला अपस्‍ताल लेकर आया।मनीष सिन्हा, 23 वर्ष,को गंभीर अवस्था मे तत्‍काल बेहतर उपचार के लिये मेकाहारा अस्‍पताल रायपुर रिफर किये हैं।जिस पर थाना सिटी कोतवाली में साहिल खत्री के खिलाफ बीएनएस की धारा 109(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *