
धमतरी। किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के तहत गातापार में किसानों को soil health card का वितरण सरपंच , पंच , सचिव की उपस्थिति में किया गया।कार्ड का उपयोग कर मृदा में रासायनिक उर्वरकों के उपयोग को कैसे कम किया जा सकता हैं इसके बारे में जानकारी दिया गया।फसल चक्र परिवर्तन से मृदा में होना वाले सुधार के बारे में किसानों को जानकारी देते हुए फसल चक्र अपनाने हेतु प्रेरित किया गया।इस अभियान के तहत ग्राम भेंड़ा में कृषकों को जानकारी दी कि प्रधानमंत्री मृदा स्वास्थ्य परीक्षण कार्ड योजना के अंतर्गत प्रदर्शन में कृषकों को जिंक सल्फेट माइकोर्रहिज़ा एवं माइक्रोन्यूट्रिएंट का वितरण किया एवं मृदा स्वास्थ्य को अच्छा रखने के लिए कृषकों को नाइट्रोजन जिंक, पोटाश एवं अन्य सूक्ष्म पोषक तत्वों का जानकारी दिया गया।


