
धमतरी।कलेक्टर के निर्देशन में जिलेभर में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है।इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी तहत आयोजित इस अभियान में जिला रेडक्रॉस चेयरमेन,वाइस चेयरमेन, जिला संगठक,जिला सह-संगठक के मार्गदर्शन में रेडक्रॉस स्वयंसेवकों द्वारा ग्राम खरतुली, परसतराई, पोटियाडीह, अर्जुनी सहित अन्य ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में व्यापक स्वच्छता गतिविधियाँ संचालित की गईं।इस अभियान तहत साफ-सफाई के साथ-साथ स्वच्छता रैली निकाली,जिसमें गीतों, नारों और प्रेरक संदेशों के माध्यम से आमजन को स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित किया।स्वयंसेवकों ने घर-घर जाकर लोगों को स्वच्छता के महत्व, कचरा प्रबंधन, व्यक्तिगत साफ-सफाई एवं रोगों से बचाव की जानकारी दी।


