सोंदूर जलाशय में नौका विहार

प्रशासनिक प्रयासों से शीघ्र होगा पुनः संचालन

धमतरी। सोंदूर जलाशय में नौका विहार का शुभारंभ सितम्बर 2022 में क्षेत्रीय पर्यटन को बढ़ावा देने तथा स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया गया था।इसके माध्यम से बेलरबाहरा, बरपदर एवं मेचका की वन प्रबंधन समितियों को लगभग डेढ़ से दो लाख रुपये की आय प्राप्त हुई। प्राप्त राशि से आवश्यक पर्यटक सुविधाओं का विकास किया गया।बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए ₹10 प्रति व्यक्ति प्रवेश शुल्क निर्धारित किया गया था, जिससे साफ-सफाई एवं व्यवस्थागत कर्मियों के मानदेय का भुगतान किया जा सके।यह शुल्क स्थानीय ग्रामीणों पर लागू नहीं था। किंतु, आपसी असहमति एवं विवाद के चलते शुल्क वसूली बाधित हुई, जिससे नौका विहार संचालन धीरे-धीरे प्रभावित हुआ।आपसी विवादों के कारण कुछ नौकाओं को क्षति पहुंची, जिससे शासकीय संपत्ति को नुकसान हुआ और गतिविधि प्रभावित हुई।यह किसी भी प्रकार से प्रशासनिक लापरवाही का परिणाम नहीं है।इच्छुक समितियों से सहमति प्राप्त कर, आवश्यक शर्तों एवं सुव्यवस्थित व्यवस्था के साथ नौका विहार को पुनः प्रारंभ करने का प्रस्ताव है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *