
उड़नदस्ता दलों की जांच में अब तक 126 प्रकरण दर्ज, 6,907 क्विंटल धान व 2 वाहन जब्त
धमतरी। कलेक्टर के निर्देश पर धान उपार्जन हेतु व्यापक तैयारियाँ की गई हैं। जिसके माध्यम से अब तक पंजीकृत कुल 65,891 किसानों से 3,15,872.76 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है।खरीदी गई धान की राशि का भुगतान निरंतर किया जा रहा है।अब तक 663.53 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।
जिले के सभी धान उपार्जन केंद्रों में खरीदी की प्रक्रिया सुव्यवस्थित ढंग से संचालित हो रही है।धान खरीदी की सतत निगरानी एवं मॉनिटरिंग के लिए सभी केंद्रों पर जिला स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो प्रति सप्ताह व्यवस्था की समीक्षा कर रहे हैं।खरीदी के दौरान कोचियों एवं बिचौलियों द्वारा अवैध भंडारण एवं परिवहन की रोकथाम के लिए जिला एवं तहसील स्तर पर अधिकारियों की संयुक्त उड़नदस्ता टीम गठित की गई है।
धान के मिलिंग कार्य हेतु जिले में अब तक 169 राइस मिलों का पंजीयन किया गया है। कलेक्टर निर्देशानुसार अवैध धान परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी है। उड़नदस्ता दलों द्वारा अब तक 126 प्रकरण दर्ज कर मंडी अधिनियम 1972 के तहत 6,907.70 क्विंटल धान एवं 2 वाहन जब्त किए गए हैं। वहीं, छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 के उल्लंघन पर 22,866.8 क्विंटल धान जब्त कर प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत किए गए हैं।


