
कांकेर। राज्य में आरटीओ ई-चालान के नाम पर साइबर ठगी में वृद्धि को देखते हुए परिवहन विभाग ने आम नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है।परिवहन आयुक्त,द्वारा बताया गया है कि कुछ साइबर अपराधी विभागीय वेबसाइट का क्लोन पेज बनाकर फर्जी ई-चालान के संदेश भेज रहे हैं और ठगों द्वारा भेजे जा रहे मैसेज या लिंक पर क्लिक करने से लोगों की व्यक्तिगत जानकारी और बैंक विवरण चोरी हो सकते हैं। विभाग ने स्पष्ट किया है कि ई-चालान की सही जानकारी केवल आधिकारिक वेबसाइट https://echallan.parivahan.gov.in पर ही उपलब्ध है।अतः अपने चालान की जांच के लिए सीधे वेबसाइट पर जाकर “Pay Online” विकल्प चुनें, चालान नंबर एवं कैप्चा कोड दर्ज कर “Get Detail” पर क्लिक करें और मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी के माध्यम से चालान का पूरा विवरण देखें। तथा किसी भी प्रकार के धोखाधड़ी वाले कॉल, संदेश या ऐप की जानकारी तुरंत नजदीकी पुलिस थाने में दर्ज कराएं, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।


