
रायपुर। मुख्यमंत्री साय ने मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में जननायक कुशाभाऊ ठाकरे की पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।साय ने कहा कि कुशाभाऊ का संपूर्ण जीवन राष्ट्रहित और समाज-सेवा के लिए समर्पित रहा।वे सत्ता-प्राप्ति को उद्देश्य नहीं, बल्कि जनसेवा को राजनीति का परम लक्ष्य मानते थे मूल्य-आधारित राजनीति, चरित्र, अनुशासन और कर्मठता उनके सार्वजनिक जीवन की पहचान रही।लोकतांत्रिक संस्कारों के प्रसार में उनकी भूमिका सदैव स्मरणीय रहेगी।वे सरलता और आत्मीयता के माध्यम से लोगों के हृदय से जुड़ने वाले विरले नेता थे।छत्तीसगढ़ के साथ ठाकरे का गहरा और आत्मीय संबंध रहा है। उनके जीवन से यह प्रेरणा मिलती है कि राजनीति का मूल उद्देश्य सेवा, राष्ट्रहित एवं समाज कल्याण ही होना चाहिए।


