महापौर मन की बात में वर्चुअली शामिल हुए

आपकी आपत्ति देश को भविष्य के विपत्ति से बचा सकती है- कवींद्र
देश का कोई सर्वमान्य नेता हुआ तो वह अटल बिहारी वाजपेयी जी थे – तल्लीनपुरी
धमतरी। अधारी नवागांव वार्ड के साहू समाज भवन में आयोजित वैसे तो यह देश के प्रधानमंत्री के मन की बात का 129 वाँ एपिसोड था, लेकिन इस बार वार्ड का कार्यक्रम वृहद और विशेष था।अपनी जवाबदारियों को बखूबी निभाते हुए महापौर ने वर्चुअली शिरकत दिया कि उनका एक-एक सेकंड जनता के लिए न्योछावर है।कहा कि धमतरी का कोई गांव और वार्ड विकास को लेकर किसी संशय में ना रहे,साय सरकार एवं उप मुख्यमंत्री साव लगातार छत्तीसगढ़ को विकासोन्मुखी स्वरूप देने में लगे हैं।वार्ड की एक-एक समस्या और भविष्य में होने वाले विकास का पांचशाला आपका पार्षद ने नगर निगम में पेश कर दिया है, बहुत जल्द विकास कार्यों शुरू हो जाएगा।बताया कि 3 करोड़ का बठेना नहर बाईपास बीटी रोड जल्द बनना शुरू हो जाएगा।30 लाख रुपए के बारिश के पानी के बहाव का काम शुरू हो चुका है।नए आंगनबाड़ी भवन, आकांक्षी शौचालय भी पूर्णता की ओर है। प्रधानमंत्री आवास योजना के दूसरे वर्जन में कोई भी मकान पक्का होने से नहीं छूटेगा। ओवरहेड टैंक का काम भी पूरा हो जाएगा इसके बाद रोड और नई नालियां बनना शुरू होंगी।एस आई आर पर लोगों को जागरुक करते हुए कवींन्द्र जैन ने कहा कि अवांछित तत्वों को हटाएगा और अपेक्षित लोगों को जोड़ेगा। प्रत्येक व्यक्ति जुड़ जाए क्योंकि इससे देश भविष्यगामी विपत्ति से बच जाएगा, हमारे संसाधनों का उपयोग वे लोग करेंगे जो देश का हित समझते हैं जिन्हें देश, धर्म और जाति से ऊपर का विषय लगता है।वार्ड पार्षद तल्लीनपुरी वाजपेयी के जयंती को याद करते हुए कहा कि,प्रदेश के निर्माण में किया गया अपना वायदा पूरा किया।आज प्रदेश के लोग सुख शांति से विकसित वातावरण का जो आनंद ले रहे हैं वह वाजपेयी की परिकल्पना थी।अतिथियों ने मन की बात में मोदी के द्वारा स्वास्थ्य और स्वावलंबन पर किए गए फोकस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वस्थ व्यक्ति स्वस्थ नागरिक होता है,जिससे देश का स्वास्थ्य, विकसित स्वरूप में तब्दील होता है। देश का प्रत्येक व्यक्ति हुनरमंद है यदि देश की योजनाओं का लाभ उठाकर वह आर्थिक रूप से समृद्ध होता है, तब जाकर देश ताल ठोक कर विश्व की चौथी अर्थव्यवस्था बनता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *