दिव्यांगजन विवाह समारोह

एक्ज़ेक्ट फाउंडेशन ने कराया विवाह, जनप्रतिनिधि,सामाजिक संस्था सहित गणमान्य नागरिक हुए शामिल

धमतरी। एक्जेक्ट फाउंडेशन रूद्री द्वारा पुलिस- प्रशासन के तत्वावधान में 3 दिव्यांग जोड़ों का सामूहिक विवाह का आयोजन आमा तालाब रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में किया गया है। इस वर्ष नशामुक्ति थीम पर आयोजन किया गया,थीम के तहत घड़ी चौक से नशामुक्ति रैली निकाली गई।रैली को एसपी ने हरी झंडी दिखाई,साथ ही दूल्हों को हेलमेट भेंट किया।इस खास एवं अनोखे विवाह आयोजन में जनप्रतिनिधियों के अलावा अधिकारी भी शामिल हुए।एक्जेक्ट फाउंडेशन की अध्यक्ष लक्ष्मी सोनी, उपाध्यक्ष देवश्री जोशी, सहसचिव ने कहा कि अक्सर दिव्यांगों की शादी को लेकर कई तरह की सामाजिक, आर्थिक बाधाएं आती हैं।दिव्यांग भी समाज के ही अंग हैं।इस लिए समान अवसर और समर्थन देने के उद्देश्य से ही यह आयोजन संस्था द्वारा पिछले 4 वर्षों से किया जा रहा है।अबतक 18 जोड़ों का विवाह करा चुके हैं।27 दिसंबर को हल्दी, मेहंदी, संगीत हुआ तथा 28 को हिन्दू रिवाज के साथ विवाह संपन्न हुआ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *