

धमतरी।भारतीय जनता पार्टी द्वारा गुरुद्वारा के समक्ष वीर बाल दिवस अत्यंत श्रद्धा, गरिमा और राष्ट्रभक्ति के वातावरण में मनाया गया।यह कार्यक्रम सिख धर्म के दसवें के पुत्रों,साहिबजादा जोरावर एवं फतेह सिंह के अद्वितीय बलिदान को स्मरण करने हेतु आयोजित किया गया।प्रदेश उपाध्यक्ष रंजना साहू ने कहा कि वीर बाल दिवस भारत की आत्मा, साहस और धर्मरक्षा की अमर गाथा का प्रतीक है।अल्पायु में साहिबजादों ने अत्याचार के सामने झुकने के बजाय धर्म और सत्य की रक्षा हेतु शहादत दी।प्रधानमंत्री द्वारा की घोषणा से इतिहास में छिपे ऐसे महान बलिदानों को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का ऐतिहासिक कदम है। यह दिवस बच्चों और युवाओं में देशभक्ति, आत्मसम्मान और त्याग की भावना को प्रबल करता है।वहीं महापौर ने कहा कि साहिबजादों का बलिदान सम्पूर्ण मानवता के लिए प्रेरणास्रोत है।धमतरी की धरती हमेशा से भाईचारे और सौहार्द की मिसाल रही है और ऐसे आयोजनों से सामाजिक एकता और मजबूत होती है।पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा कि साहिबजादों की शहादत यह सिखाती है कि राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए दृढ़ निश्चय सबसे बड़ी शक्ति है।तथा युवाओं से आह्वान किया कि वे ऐसे महापुरुषों के आदर्शों को अपने जीवन में उतारें।भारत की स्वतंत्रता और संस्कृति असंख्य बलिदानों से सुरक्षित है।वीर बाल दिवस केवल स्मृति का नहीं, बल्कि संकल्प का दिवस है। हमें प्रेरणा लेकर राष्ट्र सेवा, सामाजिक समरसता और सत्य के मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए।कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों ने वीर साहिबजादों को श्रद्धांजलि अर्पित की और देश की एकता, अखंडता एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने का संकल्प लिया।


