
धमतरी। ग्राम खरेंगा में 28 दिसंबर रविवार को सुबह 11 बजे बलिदानी मनीष नेताम के शहीद स्मारक का अनावरण,शहीद का बलिदान दिवस एवं विजय दिवस का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर तेजेंदर सिंग बावा,कमांडर , छत्तीसगढ़ एवं ओडिशा सब एरिया के द्वारा किया जायेगा।
अध्यक्षता कप्तान( भारतीय नौसेना) अनिल कुमार शर्मा,विशिष्ट अतिथि दयाराम साहू ,रूपेन्द्र कुमार साहू, दीपक कुमार झा, डी पी गोस्वामी ,अनिकेत होंगे।शहीद स्मारक के अनावरण के बाद शहीद परिवार का सम्मान,वीर नारी का सम्मान , 1971 के योद्धा का सम्मान ,तथा तीन विशिष्ट कार्य करने वालों का सम्मान किया जायेगा।और देशभक्त कवि सम्मेलन तथा जोशी बहनों का छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा।कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद धमतरी एवं शहीद के परिवार द्वारा किया जा रहा है।


