राज्यस्तरीय युवा महोत्सव में धमतरी की बड़ी उपलब्धि, कलेक्टर ने दी बधाई

एकांकी नाटक व चित्रकला में प्रथम स्थान, राष्ट्रीय स्तर पर जिले को मिला स्थान

धमतरी। राज्य पोषित विकास स्तरीय युवा महोत्सव बिलासपुर में जिले के प्रतिभागियों द्वारा किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन पर कलेक्टर ने हर्ष व्यक्त करते हुए अत्यंत गर्व का विषय बताया।कहा कि एकांकी नाटक विधा में कन्या महाविद्यालय की मानसी एवं साथी कलाकारों द्वारा प्रथम स्थान तथा चित्रकला में अवध राम कंवर द्वारा प्रथम स्थान हासिल कर राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व हेतु चयनित होना, जिले की प्रतिभा, परिश्रम और सांस्कृतिक समृद्धि का सशक्त प्रमाण है।साथ ही लोक नृत्य, रॉक बैंड सहित अन्य विधाओं में भी कलाकारों ने सराहनीय प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है।यह सफलता प्रतिभागियों की कड़ी मेहनत, मार्गदर्शक अधिकारियों एवं प्रशिक्षकों के सतत सहयोग तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के समन्वित प्रयासों का परिणाम है।इस पर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा भविष्य में भी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर धमतरी को गौरवान्वित करते रहेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *