कांग्रेस जनों कि सात दिवसीय धरना प्रदर्शन

अंधेर नगरी चौपट राजा ,चालीस वार्ड में विकास कार्य ठप

नगर निगम के भ्रष्टाचार , कमीशन खोरी ,लचर व्यवस्था के खिलाफ जन आक्रोशकाले कपड़े, काले फीता लगाकर, थाली–ताली बजाकर किया गया विरोध प्रदर्शन

धमतरी। सात दिवसीय धरना प्रदर्शन के पांचवे दिन पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा ,लेखराम साहू धरना प्रदर्शन में शामिल हुए
होरा ने कहा कि धमतरी निगम भ्रष्टाचार में पूरे प्रदेश में नंबर वन है डीजल से बाईक इसी निगम में चलता है ,करोड़ों की फंड बात करने वाले एक रुपए का काम नहीं करा नहीं पा रहे।वहीं साहू ने कहा महापौर के आंखों में पट्टी लगी हुई है अंधेर नगरी चौपट राजा वाला किस्सा है कमीशन खोरी,लचर व्यवस्था, भ्रष्टाचार निगम की पहचान बन गई है कांग्रेस पार्षदों ने विरोध का प्रतीक काले रंग के कपड़े, काला फीता लगाकर ,थाली–ताली कांग्रेस पार्षदों, कांग्रेस जनों ने प्रदर्शन कर कहा 40 वार्डो की जनता अपने आपको ठगा महसूस करने लगे है मूलभूत सुविधा सड़क में गड्डे ही गड्ढे नजर आते है जल व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है।विकास कार्य ठप पड़ा है ,पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है बुजुर्गों को निगम के चक्कर कटवा रहे है आम जनता त्रस्त और परेशान नजर आने लगे है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *