जिले में पल्स पोलियो अभियान, 21 दिसम्बर को

0–5 वर्ष के बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की दवा

धमतरी। जिले में बच्चों को पोलियो जैसी गंभीर बीमारी से सुरक्षित रखने हेतु पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान का आयोजन 21 दिसम्बर को किया जाएगा।जिसके तहत 0 से 5 वर्ष आयु के सभी बच्चों को सुबह 8 से 5 बजे तक निकटतम निर्धारित पोलियो बूथ पर पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।जिले में 758 पोलियो बूथों के माध्यम से 1 लाख 10 हजार 553 बच्चों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।इसे सफल बनाने हेतु स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ-साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, कोटवार, प्रशिक्षु महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा पैरामेडिकल विद्यार्थियों की ड्यूटी लगाई गई है। एवं दवा की समय पर उपलब्धता और कार्य की प्रभावी निगरानी के लिए सभी बूथों को सेक्टरों में विभाजित किया गया है तथा प्रत्येक सेक्टर के लिए एक पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।वहीं सभी विकासखण्डों को जोन में विभाजित कर जिला स्तर के अधिकारियों को निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई है।अभियान की व्यापक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ शहरी इलाकों में बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भी पोलियो बूथ बनाए गए हैं।तथा 22 एवं 23 दिसम्बर को सभी कार्यकर्ता घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएंगे।अभियान के दौरान कंट्रोल रूम में प्रत्येक दो घंटे में प्रगति रिपोर्ट प्राप्त करने की व्यवस्था की गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *