संपूर्णता अभियान 2.0 का शुभारंभ, आकांक्षी ब्लॉक की बैठक आयोजित

जिले की पृथक पहचान स्थापित करने सभी अमले मिलकर कार्य करें : विधायक श्री नेताम


कांकेर। संपूर्णता अभियान 2.0 नीति आयोग के आकांक्षी जिला कार्यक्रम एवं आकांक्षी ब्लॉक के अंतर्गत एक राष्ट्रव्यापी जन-अभियान है।जिसके संबंध में आज दोपहर बैठक आहूत की गई, जिसमें विधायक आशाराम नेताम उपस्थित थे।बैठक में नेताम ने कहा कि यह अभियान 28 जनवरी से 14 अप्रैल 2026 तक संचालित किया जाएगा।जिल में दो आकांक्षी ब्लॉक कोयलीबेड़ा एवं दुर्गूकोंदल को शामिल किया गया है।जिसका उद्देश्य स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा एवं कृषि से जुड़े प्रमुख विकास संकेतकों में शत-प्रतिशत संतृप्ति सुनिश्चित करना है।बैठक के अंत में विधायक ने उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को शपथ भी दिलाई।वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष नरेटी ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा दूरस्थ क्षेत्रों के विकास के लिए आकांक्षी ब्लॉक अभियान चलाया जा रहा है, जो सुदूरवर्ती ग्रामों के समुचित विकास में मील का पत्थर साबित होगा। यह अभियान सिर्फ कागजों तक ही सीमित न रहे, बल्कि धरातल पर भी इसका वास्तविक क्रियान्वयन हो, इसके लिए समन्वित प्रयास करें।बैठक में कलेक्टर ने बताया कि आकांक्षी ब्लॉक के इंडिकेटर्स के अनुरूप क्रियान्वयन हेतु दुर्गूकोंदल ब्लॉक को रजत पदक प्राप्त हुआ था। इस वर्ष और बेहतर प्रयास करने से जिले को स्वर्ण पदक हासिल हो, इस उद्देश्य से सभी अधिकारी-कर्मचारियों और फेलो को मिलकर परस्पर समन्वय के साथ कार्य करना होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *